जासूसी का आरोपी जसबीर मोहाली कोर्ट में पेश:14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा, हरियाणा पुलिस भी कर सकती है पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार मशहूर यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ ​​जान महल को आज (9 जून) दो दिन का रिमांड खत्म होने पर मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जसबीर के वकील मोहित कुमार दुप्पड़ ने बताया कि आज पुलिस की तरफ से रिमांड की मांग नहीं की गई। ज्यूडिशियल कर दिया गया है, और अब उन्हें 23 जून तक भेज दिया गया है। मात्र पांच मिनट में सुनवाई पूरी हो गई। नहीं हुआ गर्लफ्रेंड का जिक्र
दूसरी तरफ, वकील का कहना है कि अदालत में सुनवाई के दौरान आज गर्लफ्रेंड का कोई जिक्र नहीं किया गया, न ही कंप्यूटर और लैपटॉप पर बातचीत हुई। वहीं, उन्होंने कहा कि अब पुलिस द्वारा अदालत में चार्जशीट पेश की जाएगी, जिसमें सारी स्थिति स्पष्ट होगी। उनका कहना है कि उसे धक्के से फंसाया गया है। हालांकि, इससे पहले जसबीर का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। लेकिन उसने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। जबकि पिछली बार सुनवाई के दौरान उसने विक्ट्री का निशान बनाया था। हरियाणा पुलिस भी कर सकती है पूछताछ
पंजाब पुलिस का आरोप है कि जसबीर भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान भेजता था। पुलिस को उसके मोबाइल में 150 से ज्यादा सैन्य अफसरों, संस्थाओं और लोगों के नंबर मिले हैं। इसके अलावा, सूत्रों की मानें तो उसके लैपटॉप और मोबाइल से कुछ एप्लिकेशन और ब्लॉग भी डिलीट किए गए थे। यह सब ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हुआ। वहीं, माना जा रहा है कि अब हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। हरियाणा पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में पहले से ही थी। उसे 6 जून को तलब भी किया गया था, लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद रडार पर था​​​​​​ जसबीर सिंह के वकील का कहना है कि 16 अप्रैल को हरियाणा के हिसार में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर और ज्योति की एक तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई। 17 से 30 मई के बीच जसबीर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। दो जून को हरियाणा पुलिस ने उसे समन भेजकर 6 जून की सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन इससे पहले ही, पंजाब पुलिस ने उसे 3 जून को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। वकील का आरोप है कि यह कार्रवाई केवल वाहवाही लूटने के लिए की गई। पाकिस्तान ब्लॉगर अपने इमेल बचाने में लगा जसबीर की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान का ब्लॉगर नासिर ढिल्लों भी चर्चा में आ गया है। आरोप है कि वह आईएसआई के लिए काम करता है और जो भारतीय ब्लॉगर पाकिस्तान जाते हैं, उनके वीजा से लेकर पाकिस्तानी सेना अधिकारियों से मुलाकात तक का प्रबंध करता है। हालांकि नासिर ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। उसका कहना है कि वह जसबीर और ज्योति दोनों को जानता है, लेकिन कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई। केवल वॉट्सऐप जैसे प्लेटफार्मों पर बातचीत हुई है। साथ ही, उसने जांच में सहयोग करने की बात भी कही है। अब तक इस केस में क्या हुआ पंजाब पुलिस ने जसबीर सिंह को 4 तारीख को गिरफ्तार कर मोहाली अदालत में पेश किया था। यहां से अदालत ने उसे तीन के रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद 7 जून को फिर से अदालत में पेश किया। अदालत में पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन दो दिन का मिला। पता चला है कि कई केंद्रीय एजेंसियों ने भी आरोपी से पूछताछ की है। दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जासूसी आदि के आरोपियों को काेई सूची दी जाती है, तो हम उसे वेरिफाई करेंगे। देश के खिलाफ काम करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *