नूंह में मोस्टवांटेड के घर तेलंगाना पुलिस की रेड:ATM काटने, साइबर फ्रॉड के 17 केस दर्ज, चकमा देकर भागा, पुलिस ने तोड़ा सामान

नूंह जिले में तेलंगाना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मोस्ट वांटेड बदमाश मुस्तकीम को पकड़ने के लिए रेड की। हालांकि इस बीच मोस्ट वांटेड बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह गांव और गलियों का फायदा उठाते हुए भाग निकला। उस पर महाराष्ट्र, आसाम और पुणे सहित विभिन्न राज्यों में एटीएम काटने और साइबर ठगी के करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। करीब 6 गाड़ियों में आई पुलिस जानकारी अनुसार तेलंगाना पुलिस एटीएम काटने के मामले में फरार मुस्तकीम निवासी औथा को गिरफ्तार करने के लिए आई हुई थी। तेलंगाना पुलिस के साथ पिनगवां थाना पुलिस करीब 6 गाड़ियों के काफिले के साथ औथा गांव में रेड डालने पहुंची। इस समय मुस्तकीम अपने घर पर ही था। पुलिस को आते देखकर उसको गिरफ्तारी की भनक लगी तो वह किसी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। विभिन्न थानों में दर्ज हैं केस पुलिस के मुताबिक औथा गांव के रहने वाले मुस्तकीम पर तेलंगाना, पुणे, महाराष्ट्र और असम में एटीएम काटने और ओएलएक्स पर ठगी करने जैसे संगीन आरोप में 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सोशल मीडिया पर सस्ती गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने, सेक्सटॉरसन कर ब्लैकमेलिंग करने जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। परिजन बोले- घर में घुसी पुलिस ने सामान तोड़ा मुस्तकीम के भाई और मां ने तेलंगाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका मुस्तकीम से कोई लेना देना नहीं है। मुस्तकीम उनके परिवार से अलग रहता है, लेकिन मुस्तकीम को गिरफ्तार करने आई पुलिस ने उनके घर का सारा सामान तोड़ दिया और घर में महिलाओं के साथ बदतमीजी की। घर की महिलाओं ने बताया कि जब पुलिस उनके घर में तलाशी ले रही थी, तो उन्होंने बताया कि उनके घर में कोई पुरुष नहीं है। लेकिन पुलिस द्वारा उनके घर के फ्रिज ,एलईडी, वाशिंग मशीन सहित घर का सारा सामान तोड़ दिया। जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। महिला ने बताया कि वह पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ के खिलाफ उच्च अधिकारियों सहित अदालत का भी रुख करेंगे। पुलिस की तोड़फोड़ के उनके पास सारे सबूत हैं। पुलिस ने तोड़फोड़ की बात को निराधार बताया पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि वह तेलंगाना पुलिस के साथ रेड पर गए थे। मुस्तकीम मोस्ट वांटेड आरोपी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुस्तकीम मौके से फरार हो गया था। मुस्तकीम पर तेलंगाना, पुणे, महाराष्ट्र और असम में एटीएम काटने और साइबर ठगी के कई मामले दर्ज है। घर में पुलिस द्वारा कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *