बिहार अपडेट्स:समस्तीपुर में नाबालिग से गैंगरेप मामला, ASP को चूड़ी-बिंदी देने पहुंचे मुकेश सहनी; पंचायती राज विभाग पर 8093 पदों बहाली

समस्तीपुर के खानपुर में 25 अप्रैल को नाबालिग से गैंगरेप मामले में मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ चूड़ी-बिंदी लेकर ASP को भेंट करने पहुंचे। इस दौरान पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। VIP चीफ का आरोप है कि गैंगरेप मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि, घटना के करीब 45 दिनों के बाद पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा था। VIP चीफ ने मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए पहले भी समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा पर आरोप लगाए थे। आज कार्यकर्ताओं के साथ मुकेश सहनी ने शहर में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ता एसपी और पुलिस प्रशासन के लिए चूड़ी और बिंदी लेकर पहुंची थी। SP की अनुपस्थिति में ASP संजय पांडे को इस भेंट किया जा रहा था, हालांकि उन्होंने नहीं लिया। मुकेश साहनी कलेक्ट्रेट गेट पर SP की अनुपस्थिति में डीएम को बुलाने की मांग करते रहे। हालांकि, बाद में नाराज समर्थकों ने समस्तीपुर पटना मार्ग पर कलेक्ट्रेट के सामने जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। करीब एक घंटे तक समस्तीपुर पटना मार्ग जाम रहा। पढ़िए बिहार की अन्य बड़ी खबरें… पंचायती राज विभाग में 8093 पदों पर होगी लोअर डिवीजन क्लर्क की बहाली, नीतीश कैबिनेट में 22 एजेडों को मंजूरी पंचायती राज विभाग में लोवर डिवीजन क्लर्क के 8093 पदों पर बहाली होगी। इसके अलावा स्वास्थ विभाग में 36 पदों पर नियुक्ति होगी। यह फैसला मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अहम फैसला लिया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत सात सरकारी डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी डॉक्टर लगातार ड्यूटी से गायब रहते थे। पूरी खबर पढ़ें पिकअप-ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रक-पिकअप वैन में टक्कर हुई। इस हादसे में पिकअप वैन पर सावर तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान आंदर बाजार निवासी भोला साह, अली हुसैन और संजलपुर गांव के अरविंद कुमार गोंड के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक आम के व्यापारी थे और मुजफ्फरपुर से आम की खेप लेकर लौट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें सड़क दुर्घटना में होटल संचालक की मौत मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं, इस हादसे में बेटा और बेटी घायल हो गए हैं, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान मधौल निवासी रंजीत कुमार(45) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया, ‘सुबह 7 बजे के करीब बुलेट से बेटे बीरू(16) और बेटी मान्या(14) को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-77 को जाम कर दिया। पूरी खबर पढ़ें बेगूसराय में डिलीवरी के बाद मां और बच्चे की मौत बेगूसराय के सृजन नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद मां और नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान लोहिया नगर कुमार गुलशन की पत्नी शिक्षिका दीपा राय के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *