जालंधर| सुजानपुर दवेसर मौदगिल बिरादरी का वार्षिक मेला 15 जून को जिला गुरदासपुर धारीवाल के निकट गांव अखलाशपुर में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए सेवक अशोक कुमार दवेसर, पवन दवेसर ने बताया कि 15 जून को सुबह 7 से 9 बजे तक कुल देवता के मंदिर गांव अखिलाशपुर धारीवाल जिला गुरदासपुर में हवन करवाया जाएगा। इसके बाद लंगर की सेवा की जाएगी। मेले में जालंधर सहित पंजाब भर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।