हिमाचल के कुल्लू जिले के कसोल में एक नेपाली नागरिक को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संछलाल मोकतान जर्मन बेकरी चलाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 45.71 ग्राम चरस और 5 हैश ब्राउनीज बरामद की हैं। मामला 24 फरवरी 2025 का है। थाना मणिकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से चरस और हैश ब्राउनीज के अलावा कैश और एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद की। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद आरोपी को नोटिस पर छोड़ दिया गया था। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जब्त सामान को जांच के लिए क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब भेजा गया। 10 जून 2025 को आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बरामद हैश ब्राउनीज चरस से बनाई गई थीं। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कसोल से गिरफ्तार कर लिया। एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।