500 अंकों की परीक्षा में मिले 705 अंक:JPU में रिजल्ट में गड़बड़ी और अनियमितता का विरोध, छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका

जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JPU), छपरा में शैक्षणिक अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज दोपहर शोध छात्र संगठन (RSA) ने राजेन्द्र महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र वाजपेयी का पुतला दहन किया। विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। स्नातक तृतीय खंड के छात्रों को 500 अंकों की परीक्षा में 705 अंक दिए गए। 50 अंकों के पेपर में कुछ छात्रों को 72 और 60 अंक मिले। कई ऐसे छात्र पास कर दिए गए जिन्होंने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया। कॉलेजों में आंदोलन शुरू RSA ने 3 जून से छपरा, सिवान और गोपालगंज के कॉलेजों में आंदोलन शुरू किया है। छात्र नेताओं का आरोप है कि स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति मनमाने तरीके से की गई है। इस मामले में कई शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार का केंद्र बनाने का लगाया आरोप छात्रों ने कुलपति पर विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार का केंद्र बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुलपति केवल बैठकें करते हैं और जांच कमेटियां बनाते हैं, लेकिन रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती। छात्रों ने कुलपति के कार्यकाल का शैक्षणिक और वित्तीय ऑडिट कराने की मांग की है। साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया की पॉलिटिकल साइंस के HOD का चुनाव गलत तरीके से किया गया है। आंदोलन तेज करने की चेतावनी विरोध प्रदर्शन में श्रुति पांडे, अंकित सिंह, सन्नी, रिशु कुमार समेत कई छात्र कार्यकर्ता शामिल थे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का अगला चरण और तीव्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *