हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में मंडी-कुल्लू कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है। एसोसिएशन अध्यक्ष केशव नायक ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर में मीडिया से बातचीत की।नायक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विंग का कुल बकाया 1500 करोड़ रुपए है। नोटिस के बाद भी नहीं भुगतान एचपीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बार-बार अनुरोध और नोटिस भेजने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। ठेकेदारों के बिलों की कुल राशि 900 करोड़ रुपए से अधिक है। एसोसिएशन ने कहा कि अगर जल्द ही भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई गई और लंबित भुगतान जारी नहीं किए गए, तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। सीएम से बातचीत की मांग उन्होंने मांग की है कि यदि सरकार के पास भुगतान के लिए धन नहीं है, तो प्रदेश सरकार और पीडब्ल्यूडी मंत्री श्वेत पत्र जारी करें। केशव नायक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से एसोसिएशन के साथ बातचीत कर मामले का निपटारा करने की मांग की है।