पंजाब के लुधियाना में 19 जून को हलका पश्चमी में उप-चुनाव है। इस चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीतने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से 3 अहम सवाल किए है। दरअसल, विपक्ष का कहना है कि संजीव अरोड़ा को हलका पश्चमी से विधायक बनाने के बाद खुद अरविंद केजरीवाल राज्य सभा में चोर खिड़की के जरिए जाने की चाह में है। जिस कारण सरकार और प्रशासन हर तरह से आप उम्मीदवार को जितवाने में जुटा है। इस समय अकेले उप-चुनाव ही नहीं, बल्कि राज्य सभा की सीट पर भी सियासत गरमाई हुई है। सरकार पर आशु ने तानाशाही के लगाए आरोप आशु ने कहा कि केजरीवाल कह रहे है कि विपक्ष कुछ नहीं कर सकता, क्या वे डरते है? उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तानाशाही रवैये के आरोप भी लगाए। आशु ने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली मॉडल को नकार चुके है। अब पंजाब में गुंडई सरकार चलाई जा रही है। आशु ने कहा कि आज रिश्वतखोरी चरम पर पहुंच गई है। केजरीवाल, सिसोदिया और जैन सभी जमानत पर है। मुझे तो क्लीन चिट मिली हुई है। 19 जून को लोग खुद ब खुद AAP के हर सवाल का जवाब वोट से देंगे। आशु ने केजरीवाल से 3 सवाल किए-
(1) प्रश्न- 23 जून के बाद यदि संजीव अरोड़ा चुनाव हार जाते है, तो क्या वह उन्हें राज्य सभा में बने रहने की इजाजत देंगे या नहीं। (2) प्रश्न- यदि हारने के बाद आम आदमी पार्टी संजीव अरोड़ा को मजबूर करके इस्तीफा लेते है, तो क्या उनकी जगह खुद राज्य सभा में जाएंगे या अन्य किसी गैर-पंजाबी को राज्य सभा में भेजा जाएगा। (3) प्रश्न- यदि आप पंजाब से राज्य सभा में जाते है तो क्या आप अपने आप को पंजाब में वोटर के तौर पर रजिस्टर कराओगे।