हरियाणा के करनाल में आज शाम खेत में ब्लास्ट हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। एसटीएफ, एफएसएल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। एसटीएफ और एफएसएल की टीमें मौके से सबूत जुटा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी पकड़ा गया है। आरोपी करनाल के रहने वाले है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना इंद्री रोड की। एसटीएफ की टीम ने ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। डीएसपी एसटीएफ अमन कुमार ने बताया कि उन्होंने आज स्केटर 13 से दो युवकों को पकड़ा था, जिनसे एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। शाम को यहां आकर हमने इसे डिफ्यूज किया है। आरोपियों के नाम दीपेंद्र और अदम्य है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…