कैथल के गांव सेगा में मिट्टी से भरे के एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक आज (शुक्रवार को) सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैथल की ओर जा रहा था। खेती करता था युवक इस संबंध में पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ तितरम थाना में केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान गांव सेगा निवासी जसविंदर के रूप में हुई है। जसविंद्र के भाई तनवीर की शिकायत के अनुसार उसका 37 वर्षीय भाई जसविंदर गांव में ही खेती-बाड़ी करता था। मृतक जसविंदर का एक बेटा शनिवार की सुबह वह किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैथल की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा है। पत्नी के अलावा उसका एक बेटा भी है। वह खेती करके अपना गुजर बसर कर रहा था। तितरम थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वही डंपर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।