जमुई में ई-रिक्शा पलटी, 5 घायल:एक परिवार के थे सभी लोग, 12 साल की बच्ची का हालत नाजुक

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगंजो गांव के समीप एक चलती ई-रिक्शा का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिससे ई-रिक्शा बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार की 2 महिलाओं समेत 3 बच्चे घायल हो गए। इनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शनिवार को उस समय हुई जब झाझा थाना क्षेत्र के सुन्दरीटांड़ गांव निवासी प्रेमलता देवी अपने परिवार के साथ सिमुलतला की ओर जा रही थीं। वह अपनी बेटी के घर जाने के लिए पहले झाझा स्टेशन पहुंची थी, लेकिन ट्रेन छूट गई। इसके बाद उनके बेटे ने ई-रिक्शा से सिमुलतला पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। रास्ते में नारगंजो के पास अचानक ई-रिक्शा का ब्रेक काम करना बंद कर दिया, जिससे वाहन पलट गया। बच्ची के पैर में गंभीर चोट, स्थिति नाजुक घटना के तुरंत बाद, सिमुलतला की ओर जा रहे सदर अस्पताल जमुई के एक कर्मी ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को अपनी निजी कार से झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर दिनेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बच्ची खुशी कुमारी के पैर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बताई गई और बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में घायल लोगों की पहचान आयुष कुमार (7), खुशी कुमारी (12), धीरज कुमार (4), प्रेमलता देवी और रेशमा देवी (30) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *