नूंह में बदमाशों ने काटी एटीएम मशीन:10-12 लाख कैश निकाल कर हुए फरार, वारदात करने से पहले तोड़े सीसीटीवी कैमरे

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवां-पहाड़ी रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम काटकर 10-12 लाख रुपए चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे होना बताई जा रही है। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया तो एटीएम मशीन टूटी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक, दो बदमाश शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे मंकी कैप पहने एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। सबसे पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा, इसके बाद कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि शुरुआती सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग साफ न आने की वजह से बदमाशों की पहचान सही ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई गई है। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। एटीएम में नहीं था चौकीदार शुरुआती जानकारी के अनुसार, एटीएम में 10 से 12 लाख रुपए की नकदी होना बताया जा रहा है, जिसे बदमाशों ने निकाल लिया। एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। चौकीदार रोज की तरह शुक्रवार रात करीब 8 बजे एटीएम बंद करके चला गया था। जिसके बाद चोरों ने सुनसान जगह का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने बीवां-पहाड़ी रोड पर आपातकालीन स्थिति के चलते एटीएम मशीन लगाया हुआ था। पुलिस कर रही मामले की जांच सिटी थाना प्रभारी जगबीर सिंह का कहना कि मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की छानबीन की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि जिस दुकान में यह एटीएम लगाया गया था, वह एक निजी स्वामित्व वाली जगह है, जहां बैंक ने सुविधा के तौर पर एटीएम लगाया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *