यूपी में परिवहन विभाग में 11 आरटीओ और 24 एआरटीओ के ट्रांसफर किए गए। झांसी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय अब लखनऊ के नए आरटीओ (प्रवर्तन) होंगे। लखनऊ में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज को अब मुरादाबाद का आरटीओ (प्रवर्तन) बनाया गया है। परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात आरटीओ अनीता सिंह को मेरठ का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है। बरेली में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) दिनेश कुमार को मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा/प्रदूषण नियंत्रण का कार्यभार सौंपा गया है राजेश कुमार वर्मा को मिर्जापुर से हटाकर झांसी का आरटीओ (प्रवर्तन) बनाया गया है। जबकि बस्ती में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला को मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। प्रयागराज में आरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात राजेश कुमार मौर्य अब गोंडा के नए आरटीओ प्रशासन होंगे। देखिए लिस्ट यूपी कैडर के 6 आईपीएस का केंद्र में इम्पैनलमेंट; मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर का नाम भी लिस्ट में शामिल उत्तर प्रदेश के 6 सीनियर IPS अफसरों को केंद्र में तैनाती की मंजूरी मिल गई है। इसमें मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर का नाम भी शामिल है। यूपी कैडर के 1996/97 के आईपीएस अफसरों का इम्पैनलमेंट केंद्र के लिए हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से एडीजी स्तर के 6 आईपीएस अफसरों की तैनाती को मंजूरी दी गई है। इसमें मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर, अभिनव कुमार, ज्योति नारायण, निलेश कुमार, रघुबीर लाल और संजय कुमार गुंज्याल का नाम शामिल है। सभी 1996-1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर हैं। पढ़िए पूरी खबर 3 बदमाश मुठभेड़ में घायल हुए; बाइक पर जा रही महिला के लूटे थे कुंडल, मथुरा-आगरा में आतंक था मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में शनिवार देर रात थाना पुलिस और SOG टीम की स्नेचर गैंग से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए।, जबकि उनके एक साथी ने सरेंडर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों ने लूट और छिनैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। 22 मई को बाइक सवार स्नेचरों ने थाना फरह क्षेत्र में टेंपो में जा रहे एक व्यक्ति का एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। आगरा के रहने वाले इस गैंग ने इससे पहले 12 मई को दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर बाइक से अपने पति के साथ जा रही महिला का पीछा कर रैपुरा जाट इलाके में कुंडल छिन लिए थे। इन बदमाशों ने 9 जून को आगरा के सैंया शमशाबाद रोड पर एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पढ़िए पूरी खबर ग्रेटर नोएडा में पेंट गोदाम में आग; 21 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में बुझाई आग, कोई हताहत नहीं ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में शनिवार देर शाम को एक पेंट गोदाम में आग लग गई। धूम मानिकपुर स्थित आमका रोड पर स्थित गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गोदाम में रखे पेंट केमिकल्स की वजह से आग तेजी से फैल गई। आग इतनी तेज थी कि केमिकल से भरे ड्रम पास की फैक्ट्री में जा गिरे। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने टूंडला विधायक के खिलाफ चुनाव याचिका खारिज की; प्रेम पाल सिंह धनगर की सदस्यता बरकरार रहेगी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टूंडला से विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रेम पाल सिंह के संशोधन आवेदन को अस्वीकार करते हुए दिया है। प्रेम पाल सिंह ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80/81 के तहत यह चुनाव याचिका की थी, जिसमें प्रेमपाल सिंह धनगर के निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई थी कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से नहीं हैं बल्कि गड़ेरिया/पाल/बघेल समुदाय से हैं, जिसे उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में मान्यता प्राप्त है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च 2022 को घोषित परिणाम में प्रेम पाल सिंह धनगर टूंडला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 95 (अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित) से 47631 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए थे। पढ़िए पूरी खबर