वाराणसी में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। गुड़िया गांव में शाम को एक 5 साल की बच्ची कुएं में गिर गई। उसे बचाने गांव के 2 युवक भी कुएं में कूद गए। दोनों युवक भी कुएं के अंदर बेहोश हो गए। गांव के लोगों ने कुएं में गैस होने की आशंका जताई। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची समेत तीनों को बाहर निकाला गया। सभी बेहोश थे, उनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बताया जा रहा है कि तीनों को चोट भी लगी है। गंभीर अवस्था में आनन-फानन तीनों को एम्बुलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने सबको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग तीनों के शव फिर से गांव लेकर आ गए। शव को घर के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। माहौल को देखते हुए 3 थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है। अब पूरा मामला समझिए… तेरहवी संस्कार में इकट्ठा हुए थे, यही हुआ हादसा
गुड़िया गांव में रहने वाले ऋषिकेश की दादी का निधन हो गया था। उनकी तेरहवी संस्कार था, जिसमें कई रिश्तेदार आए थे। प्रदीप की 5 साल की बेटी माही घर के बाहर खेल रही थी। शाम को करीब 6 बजे वह खेलते-खेलते कुएं में गिर गई। इस कुएं में पानी था, यही से घर में पानी भी लिया जाता था। कुएं के पास 3-4 बच्चे और भी मौजूद थे। उन्होंने माही को गिरते हुए देख लिया, तो शोर मचाया। इस पर लोग दौड़कर आ गए। कुएं के सामने ऋषिकेश (30) का घर है। वह कुएं पर आया और कुएं में सबमर्सिबल के पाइप के सहारे नीचे उतर गया। लेकिन, वह 15 मिनट तक बाहर नहीं आया। इसके बाद मदद के लिए रामकेश बिंद भी कुएं भी उतर गया। लेकिन, वो भी बाहर नहीं आया। गांववाले दोनों को कुएं के बाहर से आवाज देते रहे। लोगों के मुताबिक, यह कुआं 100 फीट गहरा था। इसलिए अंदर कोई दिख नहीं रहा था। ऐसे में पुलिस को कॉल किया गया। 7.30 बजे तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और सबको एक-एक करके बाहर निकाला गया। ऋषिकेश के सिर पर चोट लगी थी। सबको एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। गांव के लोगों ने बताया कि प्रदीप वाराणसी के एक हॉस्पिटल में वार्ड बॉय था। प्रदीप, रामकेश और माही की लाशें गांव में लाई गई। लोगों ने कहा कि गांव में ऐसे खुले कुएं क्यों हैं, जिसकी वजह से हादसा हुआ। मुआवजा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस वक्त गांव में पुलिस बल तैनात है। लोगों को समझाया जा रहा है। ———————– यह खबर भी पढ़ें : जेल में बंद अतीक के बेटे के पास मिले नोट, लखनऊ से CCTV से DG ने देखा, डिप्टी जेलर और वॉर्डन सस्पेंड प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के पास से कैश बरामद हुआ है। अली जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है। मामले में डिप्टी जेलर कांति देवी और एक वॉर्डन संजय द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया गया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि, जेल प्रशासन मामले को दबाए रहा। गुरुवार सुबह यह मामला सामने आया। पढ़िए पूरी खबर…