BCA ने बढ़ाई बिहार रूरल लीग रजिस्ट्रेशन की तारीख:अब 27 जून तक खिलाड़ी कर सकते हैं अप्लाई, अबतक 11,000 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

बिहार के गांव-गांव से क्रिकेट खिलाड़ियों को खोज निकालने के उद्देश्य से BCA द्वारा बिहार रूरल लीग (BRL) 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। BCA इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा है, जिसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब खिलाड़ी 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में केवल 13 से 23 साल के उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हों। अब तक पूरे राज्य से लगभग 11,000 खिलाड़ियों ने इस लीग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि राज्य भर से मिल रहे जबरदस्त उत्साह और भागीदारी को देखते हुए इसके रजिस्ट्रेशन तिथि को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। कोने-कोने से क्रिकेट प्रतिभा आएगी सामने BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार रूरल लीग हमारे उन नौजवान खिलाड़ियों के लिए समर्पित है, जिन्हें अब तक किसी भी कारणवश मुख्यधारा के क्रिकेट से जुड़ने का अवसर नहीं मिला। हमारा उद्देश्य है कि राज्य के कोने-कोने से क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाया जाए और उन्हें आगे बढ़ने का मंच दिया जाए। इस लीग के माध्यम से हम न केवल प्रतिभा की खोज करेंगे, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और पहचान भी देंगे। टैलेंट हंट के माध्यम से किया जाएगा चयन खिलाड़ियों का चयन पंचायत से ब्लॉक और फिर जिला स्तर तक टैलेंट हंट के माध्यम से किया जाएगा। हर जिले में 16 टीमों के गठन के लिए टैलेंट हंट होगा। हर जिले में 15 मैच यानी कि कुल 570 मैच होंगे। जिलों की विजेता टीमों से सुपर लीग के लिए 38 टीमों का गठन होगा। सुपर लीग में 79 मैच खेले जाएंगे, यानी कि कुल 649 मैचों का आयोजन होगा। फाइनल में एक सेलिब्रिटी, एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और ब्रांड एम्बेसडर होंगे शामिल। इस आयोजन में लगभग 10,000 खिलाड़ी के भाग लेने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *