सोनीपत के न्यू जीवन नगर में एक ऑनलाइन व्यवसायी के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने हथियार एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। विवाद पत्नी से बातचीत करने पर है। साथ ही पहले भी बेटी से छेड़छाड़ को लेकर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज है। नुकीले हथियार से किए वार पुलिस को दी शिकायत में न्यू जीवन नगर, ओल्ड डीसी रोड निवासी अनिल ने बताया कि वह दो बच्चों के पिता हैं। इनमें 19 वर्षीय बेटा दक्ष और 16 वर्षीय बेटी है। वह ऑनलाइन का छोटा-सा व्यवसाय करते हैं। 11 मई को शाम करीब 6:45 बजे प्रवीन, उसकी बेटियां उनके घर में जान से मारने की नीयत से घुस आए। प्रवीन के हाथ में डंडा और चाकूनुमा तेज हथियार था। तीनों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। पत्नी से बात करने पर जान से मारने की धमकी उसने बताया कि प्रवीन और उसकी एक बेटी ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि दूसरी बेटी ने डंडे से मारा और कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने उनकी बेटी छवि के हाथ में आलपिन गाड़ दी। इसके बाद प्रवीन ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दी कि अगर उनकी पत्नी से बात की तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने शिकायत पर नहीं की कार्रवाई अनिल ने बताया कि उन्होंने शाम 7 बजे 112 पर कॉल की, लेकिन पीसीआर के पहुंचने तक आरोपी फरार हो गए। अगले दिन 12 मई को उन्होंने सिविल अस्पताल सोनीपत से मेडिकल करवाया और डीसीपी वेस्ट को कंप्लेंट नंबर 7710-PI/W पर शिकायत दी। हालांकि, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पहले पॉक्सो एक्ट में दर्ज है केस उसने बताया कि इसके बाद 16 मई को आरोपी ने अपनी बेटी को हथियार बनाकर उनके खिलाफ सेक्टर 27 थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। अब बाप-बेटियों पर दर्ज हुआ केस सिविल लाइन थाना पुलिस ने अब उसकी शिकायत पर धारा 115, 351(2), 3(5), 333 BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसका आरोप है कि प्रवीण ने आपसी रंजिश के चलते अपने बचाव के लिए उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।