जालंधर में IAS बबीता का गनमैन गिरफ्तार:मामूली विवाद में युवक को मारी थी गोली; महिला अधिकारी और पति पर भी FIR

जालंधर के पिम्स अस्पताल के पास एक पॉश इलाके में शनिवार सुबह आईएएस अधिकारी बबीता कलेर के गनमैन द्वारा प्लॉट मालिक को गोली मारने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर शनिवार देर रात थाना डिवीजन नंबर-7 में दर्ज की गई। एफआईआर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बबीता कलेर, उनके पति AAP नेता स्फीटन कलेर और गनमैन सुखकरण सिंह को नामजद किया गया है। केस में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगाई गईं है। पुलिस ने गनमैन सुखकरण को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, सुखकरण को सस्पेंड करने के लिए विभाग को लिखकर भेजा गया है। सुखकरण को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिसके बाद मामले में आईएएस अधिकारी बबीता कलेर और उनके पति स्टीफन पर एक्शन लिया जाएगा। जल्द पुलिस बबीता और स्टीफन को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। ADCP बोले- गनमैन को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे ADCP हरिंदर सिंह गिल ने कहा- इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द गनमैन को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड में पूछताछ की जाएगी कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई थी कि गोली चलानी पड़ गई, या फिर गोली उसने दबाव में आकर चलाई थी। पूछताछ के बाद कलेर दंपती को भी जांच में शामिल किया जाएगा। अगर वह जांच में सहयोग नहीं करते तो गिरफ्तारी होगी। प्लाट में मिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद जानकारी के अनुसार पॉश एरिया बारादरी के रहने वाली आईएएस अधिकारी बबीता कलेर और उनके पति स्टीफन कलेर के घर के साथ वाले प्लॉट के मालिकों को विवाद हो गया था। ये विवाद मिट्टी डालने को लेकर हुआ था। जिसके बाद बबीता कलेर के गनमैन सुखकरण ने प्लॉट मालिक के भाई को गोली मार दी। गोली सरकारी हथियार से मारी गई थी। उक्त गोली पीड़ित की जांघ पर लगी थी। जो एक जांघ से निकल कर दूसरी जांघ में घुस गई थी। जिसके बाद जख्मी हुए व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को देर रात एफआईआर दर्ज कर ली थी। स्टीफन बोले- बचाव में चलाई गनमैन ने गोली आम आदमी पार्टी के नेता स्टीफन कलेर ने कहा था कि प्लॉट पर मिट्टी डालने के लिए पहुंचे लोगों को मालिक से बात करवाने के लिए कहा गया था। मेरी प्लॉट मालिकों से बात करवाई गई और मैं अंदर चला गया था। मगर इस दौरान उक्त प्लाट पर मिट्टी डालने आए लोगों ने गनमैन के साथ लड़ाई शुरू कर दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने मारपीट करने की कोशिश की, जिसके चलते गनमैन ने बचाव करते हुए गोली चलाई थी। जानकारी के अनुसार बबीता कलेर की बेटी रुषाली कलेर भी यूपीएससी क्रैक कर चुकीं हैं। फिलहाल उन्हें कैडर अलाट होना बाकी है। दो साल पहले बबीता कलेर की बेटी रुषाली कलेर ने UPSC की परीक्षा में 492वीं रैंक हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *