पंजाब के जालंधर में श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास 2 गोड़ियों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक गाड़ी रोड पर पलट गई और दूसरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गुरु नानक मिशन चौक के पास ये हादसा देर रात करीब 11:30 बजे हुआ था। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करने की कोशिश में एक अन्य कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर तीन बार पलटी खा गई। स्कॉर्पियो में 3 से 4 युवक सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार बेहद तेज थी और ओवरटेक के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया। घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन मौजूद नहीं था, वरना यह घटना और भी भयावह हो सकती थी। सुबह तक क्राइम सीन पर पड़ी रहीं दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियां मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे हादसा होने के बाद सुबह 10 बजे तक उक्त गाड़ियां क्राइम सीन पर जस की तस पड़ी हुईं थी। पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ियों को कब्जे में भी नहीं लिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना है। उन्होंने पुलिस से CCTV फुटेज खंगालकर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।