झज्जर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज बहादुरगढ़ के हरि गार्डन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने की है। इस दौरान आपातकाल के समय देश की सेवा में रहे सेनानियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। खासतौर पर उन देशप्रेमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने आपातकाल के दौरान जेल में यातनाएं सहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को आपातकाल के दौरान हुए नागरिक अधिकारों के दमन, विरोधियों पर किए गए अत्याचार और जेल में दी गई यातनाओं के बारे में जागरूक करना है। इस अवसर पर आने वाली पीढ़ियों को भी इस काले अध्याय से अवगत कराया गया है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस इतिहास से सीख ली जा सके।