हिसार में धमाके का VIDEO:कबाड़ से भरा कट्‌टा तराजू पर रखते ही ब्लास्ट हुआ; आंतें बाहर निकलीं तो पेट पकड़कर गिरा व्यक्ति

हरियाणा के हिसार में कबाड़ की दुकान में हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही तराजू पर कबाड़ से भरा कट्‌टा फेंका गया तो उसमें ब्लास्ट हो गया। जिससे कबाड़ तोलने वाला बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। यह धमाका सोमवार (23 जून) को हुआ था, जिसमें कबाड़ की दुकान के मालिक के जीजा की आंतें तक बाहर आई गईं। उसका ऑपरेशन कराया गया है, लेकिन अभी तक होश नहीं आया है। वहीं, कबाड़ में पोटाश का बारूद था या कोई हैंड ग्रेनेड, इसकी जांच के लिए पुलिस ने करनाल की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को भी बुलाया था। हालांकि अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। कैसे हुआ धमाका, 6 PHOTOS में देखिए… जानिए, कैसे हुआ धमाका… सोमवार (23 जून) को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का टाइम था। यहां श्रीचंद अपने साले सुशील की ऋषि नगर स्थित एसके कबाड़ की दुकान में कबाड़ से भरा रिक्शा लेकर आया था। दुकान के एक कोने पर वह रिक्शे से सामान उतारने लगा। दूसरे कोने पर लेबर कबाड़ को गाड़ी में लोड कर रही थी। इसी दौरान श्रीचंद की मदद के लिए दुकान का कर्मचारी रिजवान उसके पास आया और दोनों मिलकर सामान उतारने लगे। रिजवान लोहे की पाइप बारी-बारी से लाकर तराजू पर तोल रहा था। तभी श्रीचंद नीचे बिखरे कबाड़ को उठाकर कट्‌टे में भरने लगा। इसके बाद उसने कबाड़ से भरे कट्‌टे को जोर से तराजू पर रखा। जिसके तराजू पर गिरते ही जोर का धमाका हुआ। दुकान के बाहर धुआं ही धुआं हो गया। ब्लास्ट के बाद उछले पाइप के टुकड़ा श्रीचंद के पेट में घुस गया। पास में काम कर रहे रिजवान के कान का पर्दा भी फट गया। गाड़ी के पास खड़े विकास की गर्दन पर भी चोट लगी। पेट में पाइप घुसने के बाद श्रीचंद लड़खड़ाते हुए पीछे की तरफ जाने लगा। उसने गाड़ी को पकड़कर खड़े रहने की कोशिश की लेकिन संभल नहीं पाया और नीचे गिर गया। इसके बाद दुकान के दूसरे कर्मचारियों ने तुरंत श्रीचंद को संभाला। उसके बाद उसके साले सुशील ने उसका पेट दबाया ताकि खून को बहने से रोक सकें। इसके बाद वह उसे अस्पताल ले गए। परिजनों के मुताबिक घायल श्रीचंद को ऑपरेशन हो गया है। उसे बुधवार शाम को ही होश आया, लेकिन अभी उसकी हालत नाजुक है। उसकी आंतें फट गई हैं। वहीं दूसरे घायलों को प्राथमिक इलाज दे दिया गया है, उनकी हालत ठीक है। पुलिस की इस मामले में 2 कार्रवाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *