बिहार अपडेट्स:वैशाली में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 4 की हालत गंभीर; घायलों की पहचान में जुटी पुलिस

वैशाली में बुधवार शाम करीब 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चार युवकों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना वैशाली के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू सिक्स लेन ब्रिज के पाया नम्बर 15 पर के पास घटित हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद रुस्तमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पटना NMCH भेजा। मृतक की पहचान जफराबाद निवासी बिट्टू कुमार के रूप मे हुई है। पुलिस घायलों की पहचान में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें… पढ़िए बिहार की अन्य बड़ी खबरें… तेजप्रताप से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की बात, विधायक बोले- मैं लड़ाई में अकेला नहीं हूं तेजप्रताप यादव से उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल पर बात की है। तेजप्रताप ने इसकी जानकारी अपने X पर दी है। उन्होंने लिखा है कि, ‘आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी बात हुई। इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई।अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपनी इस लड़ाई में अकेला नही हूं।’ लालू ने पहलगाम हमले पर उठाए सवाल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘पहलगाम में आतंकी हमला कर निर्दोष देशवासियों की हत्या करने वाले आतंकियों को अब तक सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने से सीजफायर क्यों किया गया। इनका जवाब कौन देगा।’ उन्होंने X पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी शेयर की है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगे मंत्री अशोक चौधरी मंत्री अशोक चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगे। पॉलिटिकल साइंस विषय में अशोक चौधरी SC कैटेगरी से पास हुए हैं। इंटरव्यू के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी किया है। 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली निकली थी, जिसके बाद अशोक चौधरी ने अप्लाई किया था। पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारी रोहतास में पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया। आरोपी पति का नाम सुगंध कुमार है। पत्नी का नाम पूनम देवी है। सुगंध कुमार को गंभीर हालत में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दोनाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किए हैं। पूनम देवी की शादी सुगंध कुमार से 12 साल पहले हुई थी। दंपती के 2 बेटे और एक बेटी है। मामला नटवार थाना क्षेत्र के सारांव गांव का है। पूरी खबर पढ़ें… तेजस्वी का तंज- हर गांव में अलग सूरज का ऐलान कर सकती है सरकार तेजस्वी यादव ने कैबिनेट में हर पंचायत में मैरिज हॉल के फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा, ‘महागठबंधन की मजबूती, जनता में बदलाव का निश्चय और चुनाव में प्रत्यक्ष हार देखकर अचेत मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी माने, कुछ भी घोषणा कर सकती है, करा सकती है।’ ‘भ्रष्ट भूंजा चौकड़ी इतनी डरी हुई है कि बिहार में प्रत्येक घर का अलग स्कूल, हर गांव का अलग सूरज, अलग स्टेशन, अलग अस्पताल, अलग हवाई अड्डा, अलग विभाग भी बनाने की घोषणा कर सकती है। जो मुख्यमंत्री पांच साल में पांच बार शपथ लेता हो, उनकी कोई बात भरोसे लायक है ही नहीं। जो कहता हो कहां से नौकरी आएगी? कहां से पैसा आएगा, उनसे आजकल बिना बुलवाए प्रेस नोट के माध्यम से कुछ भी कहलवाया जा रहा है।’ समस्तीपुर में नवविवाहिता की हत्या, शव को गंडक में फेंकने का प्रयास समस्तीपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद विवाहिता के शव को नदी में फेंकने की भी कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ने पर सभी फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें… बांका में 2 बाइक की टक्कर में 3 की मौत बांका में मंगलवार रात दो बाइकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही गांव के थे। दोनों बाइक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़ पड़े। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटना मंगलवार रात 8.30 बजे धोरैया थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *