पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच मरीन ड्राइव पर मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद वो वहीं गिर गया। जिसे गोली लगी है, उसका नाम मो. राजा है। शाहनवाज हत्या मामले में मोहम्मद राजा आरोपी है। पुलिस ने उसके साथ एक और बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश डाकबंगला चौराहे इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। STF की टीम ने उन्हें अरेस्ट किया और सुल्तानगंज थाना ले जा रही थी। एनकाउंटर के बाद की तस्वीरें देखिए इसी दौरान एक बदमाश ने मौजे से पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जो कि बदमाश मो. राजा के पैर में लगी। पुलिस ने राजा और उसके साथी जितेन्द्र को अरेस्ट कर लिया है। जितेन्द्र नीलेश मुखिया हत्याकांड में भी शामिल था। मौके पर पहुंचे पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, मोहम्मद राज के खिलाफ पटना के अलग-अलग थानों में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत 8 मामले दर्ज हैं। STF वांटेड अपराधी मो. राजा और उसके साथी को अरेस्ट कर ला रही थी। मरीन ड्राइव के पास बदमाशों ने भागने की कोशिश की। मो. राजा ने जेब में पिस्टल छिपा रखी थी। भागने के दौरान बदमाशों ने 3 राउंड फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली मो. राजा के पैर में लगी है। दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। सिर में गोली मारकर हुई थी शाहनवाज की हत्या राजा पर मो. शाहनवाज के मर्डर का आरोप है। पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके में इसी साल 4 अप्रैल को शाहनवाज नाम के युवक की कोर्ट जाते समय गंगा पथ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाहनवाज अपने दोस्त मोहम्मद कैफ के साथ स्कूटी से कोर्ट जा रहा था। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया। मरीन ड्राइव के पास पहुंचते ही अपराधियों ने शाहनवाज पर गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में शाहनवाज को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से गोली के तीन खोखे बरामद किए गए थे। ———— ये भी पढ़ें… गंगा पथ पुल पर युवक के सिर में मारी गोली:दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था कोर्ट, 2 बदमाशों ने पीछा कर किया शूट पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक कोर्ट जा रहा था। घटना गंगा पथ पुल पर हुई है। मृतक की पहचान खाजेकला निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़िए