गुरुग्राम DLF में युवती ने फंदा लगाया:बदबू आने पर 3 दिन बाद पता चला; MNC में जॉब करती थी, सहकर्मियों से पूछताछ करेगी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसका पता तब चला, जब कमरे से बदबू आने लगी। लोगों ने पुलिस बुलाई तो युवती का शव फंदे से लटक रहा था। सुसाइड करने वाली युवती पूजा गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में जॉब करती थी। यहां वह किराए के कमरे पर रह रही थी। बहन ने बताया कि कई दिन से पूजा की घर पर किसी से बात नहीं हुई थी। सभी ने सोचा की काम में बिजी होगी, इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, नहीं पता। DLF फेज-3 थाने में केस दर्ज किया गया है। युवती का गुरुवार को नजफगढ़ में अंतिम संस्कार किया गयाा। पुलिस युवती के सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए, युवती के सुसाइड का मामला मोबाइल-सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक पूजा के कमरे से उसका मोबाइल मिला है। इसके अलावा उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी मौत से पहले उसके कमरे के बाहर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि तो नहीं थी। इसके अलावा उसके सोशल मीडिया के स्टेटस से उसकी मानसिक स्थिति के बारे में भी पता करने की कोशिश की जा रही है। मोबाइल से पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि उसने आखिरी वक्त में किस-किस को कॉल की थी। पुलिस बोली- मानसिक बीमार थी, कुछ संदिग्ध नहीं मिला
इस बारे में DLF थाने के एसएचओ योगेश ने कहा कि परिवार के बयान लिए गए हैं। उनका कहना है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। जिसकी वजह दवाइयां भी ले रही थी। पुलिस की जांच में भी उसके कमरे से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। —————- ये खबर भी पढ़ें… झज्जर में कार में दम घुटने से एसडीओ की मौत, गवर्नमेंट कॉलेज में साइट का दौरा कर लौट रहे थे झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO की दम घुटने के कारण मौत हो गई। वह बुधवार को साइट का दौरान कर गाड़ी में लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद धुआं उठने लगा। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *