फतेहाबाद में पंचायत फंड में गड़बड़ी पर फंसी सरपंच:नशा विरोधी यात्रा में खिला दिए 35 हजार के लड्डू, डीसी ने किया सस्पेंड

फतेहाबाद में नशा विरोधी साइकिल यात्रा में 35 हजार रुपए के लड्‌डू और टैंट का फर्जी बिल दर्शाना सरपंच को महंगा पड़ गया। डीसी मनदीप कौर ने पंचायत फंड में अनियमितताओं के आरोप में भूना खंड के गांव बुवान की सरपंच परमजीत कौर को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इससे पहले भी एक बार सरपंच सस्पेंड हो चुकी हैं। मगर, उस दौरान उन्हें 15 दिन बाद बहाल कर दिया गया था। गौरतलब है कि गांव बुवान में निकाली गई इस साइकिल यात्रा में दो डीएसपी सहित कई अधिकारियों व ग्रामीणों ने भाग लिया था। सरपंच पर वकीलों को मनमानी फीस देने का भी आरोप लगा है। हालांकि, सरपंच परमजीत कौर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। समाधान शिविर में हुई थी शिकायत ग्रामीण लखा राम व जैकी कंबोज द्वारा 27 जनवरी 2025 को समाधान शिविर के दौरान सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद डीडीपीओ ने जांच की, जिसमें आरोपी की पुष्टि हुई। सरपंच को 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा 14 मई को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जानिए कौन सी तीन वित्तीय गड़बड़ी बनी कार्रवाई का आधार 1. टैंट हाउस का भुगतान: सरपंच पर शपथ ग्रहण समारोह में टैंट हाउस का भी फर्जी बिल बनाने का आरोप है। ग्राम पंचायत की कैश बुक में 4 हजार 625 रुपए का भुगतान एक टैंट हाउस को किया हुआ दर्शाया गया है। जिसे जांच में फर्जी पाया गया। 2. वकील फीस में मनमानी: जनवरी 2024 की कैश बुक में वाउचर नंबर 13 और 13A के माध्यम से दो अलग-अलग केसों में 18 हजार व 22 हजार रुपए वकील फीस का भुगतान किया गया है। जो सरकार द्वारा तय सीमा से काफी अधिक पाया गया। 3. नशा विरोधी साइकिल यात्रा में फर्जी बिल: नशा विरोधी साइकिल यात्रा में 35 हजार रुपए के लड्‌डू का बिल दिखाया गया है। जांच में यह खर्च न केवल नियमों के विरुद्ध पाया गया, बल्कि खर्च जस्टीफाई भी नहीं हो सका। एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं की- सरपंच सरपंच परमजीत कौर का कहना है कि उन्होंने एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं की है। प्रशासनिक स्तर पर नशा मुक्ति यात्रा को लेकर सैकड़ों लोगों व अधिकारियों के लिए जलपान का प्रबंध करवाया गया था। जिससे सामान लिया, उसे चेक से पेमेंट की गई है। सस्पेंशन गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *