ऊना में नदी से लुधियाना के युवक का शव मिला:21 जून को सतलुज में नहाने गए थे 3 युवक, दो को बचाया

ऊना में आज एक युवक का शव नदी से मिला है। मृतक की पहचान लुधियाना निवासी युवक विकास शर्मा के तौर पर हुई है, जो 21 जून की शाम ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ब्रम्हाहुति के पास सतलुज नदी में बह गया था। इस हादसे में पहले ही पंजाब के रोपड़ जिले की नंगल तहसील के कलसेड़ा गांव निवासी रीतांश बाली की जान जा चुकी थी। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने विकास शर्मा के शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर सतलुज नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया। शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई है। 21 जून की शाम तीन युवक धार्मिक स्थल ब्रम्हाहुति के समीप सतलुज नदी में नहाने उतरे थे। तीनों डूबे, दो को बचाया
इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर सभी युवक डूबने लगे। वहां मौजूद रितांश बाली और उसके बहनोई ने तत्काल बचाव के लिए सतलुज में छलांग लगा दी और दो युवकों को सुरक्षित निकाल लाए। इसी दौरान तीसरे युवक विकास शर्मा को बचाने के लिए रीतांश बाली एक बार फिर सतलुज में कूदे, लेकिन इस बार वह भी पानी की आगोश में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बचाव दल को मौके पर बुलाया गया, उन्होंने रीतांश बाली की लाश को बरामद कर लिया, लेकिन विकास का कुछ आता पता न लग सका। घटना के बाद से ही विकास शर्मा लापता चल रहा था। प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, जिसके बाद छह दिन की मशक्कत के बाद शुक्रवार को उसका शव मिला। अंतरिक्ष पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परियोजना के सपोर्ट कर दिया है। घटना के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *