हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब के भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हुए हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 8 सदस्यीय टीम एक ज्वेलर्स के घर पहुंची। यहां NIA की टीम ने करीब 5 घंटे तक घर की तलाशी ली। इस दौरान ज्वेलर्स, उनकी पत्नी और मां से पूछताछ की गई। साथ ही टीम ने कुछ डॉक्यूमेंट की भी जांच की। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से NIA की टीम कुरुक्षेत्र के शाहबाद के बिजली कॉलोनी में ज्वेलर्स राजकुमार के घर पहुंची थी। टीम ने राजकुमार के घर शांतिपूवर्क और व्यवस्थित ढंग से जांच को अंजाम दिया। जांच के दौरान किसी प्रकार की जब्ती या हंगामे की सूचना नहीं है, लेकिन टीम ने घर के कमरे और लॉकर को अच्छे से जांचा। दोनों बेटे विदेश में
ज्वेलर्स राजकुमार के 2 बेटे हैं और दोनों विदेश में रहते हैं। विदेश जाने से पहले उनके एक बेटे ने अपने बैंक खाते से अपने एक दोस्त को 2 बार 7-7 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। आशंका है कि इस लेन-देन को संदिग्ध मानते हुए NIA की टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची। जांच में सहयोग किया जांच में राजकुमार और उनके परिवार ने पूरा सहयोग किया। ये परिवार किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। हालांकि टीम ने जांच के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को कार्रवाई की सूचना दी, लेकिन जांच सिर्फ NIA टीम ने ही की। अभी NIA की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बब्बर खालसा संगठन से कनेक्शन
एनआईए के मुताबिक यह कार्रवाई पाकिस्तान और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े ऑपरेटिव कुलबीर सिद्धू और अमेरिका में बैठे गैंगस्टर मनीष उर्फ काका राणा के नेटवर्क को लेकर की जा रही है। कुलबीर सिद्धू जर्मनी में है और वह बीकेआई प्रमुख वधवा सिंह बब्बर का करीबी माना जाता है। एनकाउंटर में पकड़े गए
जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमले के मामले में CIA-1 ने 10-11 अप्रैल की रात नेशनल हाईवे-44 पर शरीफगढ़ के पास एनकाउंटर में अभिजोत निवासी कुरुक्षेत्र को जिला पटियाला के घनौर के रहने वाले सोनू को टांगों में गोलियां मारकर पकड़ा था। कब्जे से 32 बोर की देसी पिस्टल, 315 बोर का देसी कट्टा और 13 कारतूस बरामद हुए थे।