फतुहा में बंद मकान से 4 लाख की चोरी:अस्पताल में भर्ती थे घर के मुखिया, पड़ोसी से पता चला घर का ताला टूटा था

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पटेल नगर सोनारु स्थित पूर्व पोस्टमास्टर नवल किशोर प्रसाद वर्मा के मकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब 4 लाख के जेवरात और कैश चुरा लिए हैं। घटना उस वक्त हुई जब घर के मुखिया एनपी वर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण पूरा परिवार उन्हें अस्पताल ले गया था और घर में ताला लगा हुआ था। गृहस्वामी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनके पिताजी को अचानक हार्ट अटैक आ गया था। परिवार के पास सोचने का वक्त नहीं था। आनन-फानन में वे घर में ताला लगाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घर सूना था और चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया। दूधवाले से पता चला कि घर का ताला है टूटा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जब दीपक कुमार को दूधवाले से पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो वे तुरंत वापस आए। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सारा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था, सामान बिखरा था और अलमारी से 85 हजार और परिवार के कीमती गहने गायब थे। दीपक कुमार ने बताया कि चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर एक कमरे का ताला भी तोड़ दिया। चोरों ने घर के तीन कमरों को पूरी तरह से खंगाल डाला। मां-भाभी के लगभग 3 लाख के जेवर थे शामिल जो भी ज्वेलरी अलमारी में रखी थी, जिसमें उनकी मां और भाभी के लगभग 3 लाख के जेवर शामिल थे, वे सब चोर अपने साथ ले गए। इस वारदात से परिवार पूरी तरह सदमे में है। एक तरफ घर के मुखिया गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं दूसरी तरफ यह बड़ी चोरी की घटना ने परिवार को और भी तोड़ दिया है। दीपक कुमार ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान को बरामद करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *