कैंसर पीड़िता ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या:महाराजगंज स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदी, परिजन बोले-डॉक्टर के जवाब देने से थी निराश

सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक कैंसर से पीड़ित एक वृद्ध महिला ने दरौंदा-मशरख रेलखंड के महाराजगंज स्टेशन के पास चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना इतनी भीषण थी कि महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना महाराजगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। काफी प्रयासों के बाद मृतका की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव निवासी कन्हैया राय की पत्नी लक्ष्मीना देवी(70) के रूप में हुई। बीमारी से हताश होकर की आत्महत्या मृतका के भाई स्वामीनाथ ने बताया कि लक्ष्मीना देवी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले डॉक्टरों ने उसे साफ कह दिया था कि अब उनका इलाज संभव नहीं है और उन्हें घर ले जाने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद परिजन महिला को घर लेकर आ गए, लेकिन बीमारी और जीवन से हताश होकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। स्वामीनाथ ने आशंका जताई कि शायद डॉक्टरों की निराशाजनक बातों ने ही उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। आत्महत्या की आशंका महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और महाराजगंज थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की आवश्यकता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *