चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा निवासी लापता व्यक्ति का शव शोरा नहर में मिला है। बाढड़ा थाना पुलिस ने भिवानी जिले के चहड़ व सिंघानी के बीच से शव बरामद किया और भिवानी के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भांडवा निवासी 40 वर्षीय संजय, 25 जून की शाम को घर से बिना बताए घर से कहीं चला गया था। संजय के बेटे साहिल ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। परिजनों को तलाश के दौरान नहर किनारे संजय की चप्पल मिली, जिसके बाद नहर के पानी को पीछे से बंद करवाया गया और संजय की तलाश की गई। तलाश के दौरान शोरा नहर में भिवानी जिले के गांव चहड़ व सिंघानी के बीच शव मिला। बाढड़ा थाना पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को लेकर लोहारू अस्पताल पहुंची। लेकिन शव गली हुई अवस्था में होने के कारण भिवानी भेजा गया, जहां मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर कागजी कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।