गयाजी जिले के आमस इलाके के सुग्गी गांव के जंगल में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार वह खुद है। न उसके परिवार वाले जिम्मेदार हैं और न ही कोई और दोस्त। सुसाइड नोट में एक लड़की के परिवार से माफी मांगने की भी बात लिखी गई है। पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, अब तक आत्महत्या की असली वजह साफ नहीं हो सकी है। सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष बोले- परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है एएसपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। युवक की पहचान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं आमस थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। वहीं, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का भी मिलान कराया जाएगा ताकि पुष्टि हो सके कि मौत से पहले खुद युवक ने लिखा था। पुलिस सुसाइड नोट में लिखे गए हर पॉइंट पर जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजन कुछ भी नहीं बोलने दुरी बनाएं हैं।