भिवानी में एक पुरुष और एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों की उम्र लगभग 45-50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उनके शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जीआरपी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी विष्णु के अनुसार, रविवार सुबह सूचना मिली कि गांव ढाणा लाडनपुर क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला ने रात के समय ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पहचान के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के लिए प्रयासरत है। अधिकारियों का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रही है और मृतकों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है।