नूंह में ट्रक की टक्कर में मां-बेटे की मौत:पिता गंभीर घायल; ढलान से उतरते वक्त बेकाबू हुआ, रुकने पर 2 वाहन और भिड़े

नूंह में तावडू-नूंह रोड पर सीलखो मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ढलान से नीचे उतरते समय ट्रक बेकाबू हो गया और सामने चल रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। ट्रक के अचानक रुक जाने के बाद तीन अन्य वाहन भी आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक ड्राइवर ने काफी दूर तक बाइक को घसीटा जानकारी के मुताबिक, नूंह से तावडू की ओर आ रहा ट्रक सीलखो मोड़ पर बेकाबू हो गया। ट्रक ड्राइवर ने सामने चल रही बाइक को टक्कर मार दी और बाइक को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक को रोक दिया। जिसमें बाइक पर बैठा 13 साल का बच्चा और उसकी 35 वर्षीय मां ट्रक की टायर के नीचे आ गईं। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरा। टक्कर के बाद बच्चे की मौके पर मौत हो गई। दोनों दी दंपती को जब अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक के अचानक रुकने से पीछे आ रहे दो अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौत मौके पर हो चुकी है। वहीं घायल महिला ने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो काफी समय से सोहन में रहकर खेते बाड़ी का काम करते थे। तीनों बाइक पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए राजस्थान के तिजारा गए थे,जो वहां से शनिवार की देर शाम वापस सोहना लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *