कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर दिए बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याणा बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग सामने आई। बनर्जी ने मोइत्रा की पूर्व BJD सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा- मोइना मुझे महिला विरोधी कहती हैं? वो क्या हैं? उन्होंने क्या किया है? वो अपने हनीमून से वापस आई हैं। उन्होंने एक आदमी के 40 साल पुराने परिवार को तोड़ दिया, 65 साल के आदमी से शादी कर ली है। वह मुझे महिला विरोधी कह रही हैं? 27 जून को बनर्जी ने कहा था- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है। TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि इस घटना से लड़कियों को यह मैसेज गया है अगर कॉलेज बंद होने पर कोई बुलाए तो मत जाओ, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती। बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों से TMC ने किनारा किया है। 28 मई को मोइना ने TMC के ऑफिशियल X अकाउंट की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए अपने X पोस्ट में लिखा था- भारत में महिलाओं के खिलाफ घृणा पार्टी लाइन से परे है। टीएमसी ऑफिशियल (X अकाउंट) में जो बात अलग है, वो यह है कि हम इन घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वो कोई भी करे। दरअसल, कोलकाता में लॉ कॉलेज की स्टूडेंट से 25 जून की शाम गैंगरेप की घटना हुई। मुख्य आरोपी टीएमसी स्टूडेंट विंग का सदस्य मोनोजीत मिश्रा है। दो आरोपी कॉलेज के ही छात्र हैं। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीसरा 27 जून की सुबह गिरफ्तार किया गया था। तीनों 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं। 28 मई को TMC ने X पोस्ट में क्या लिखा… साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बारे में सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की टिप्पणी उनकी निजी है। पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये सोच पार्टी लाइन से अलग है। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा मिले 3 मई: महुआ ने पिनाकी मिश्रा से शादी की तस्वीर शेयर की महुआ मोइत्रा ने 3 मई को बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ वाली फोटो शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था- प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं। दोनों ये दूसरी शादी है। दावा किया गया कि 3 मई को ही जर्मनी में शादी कर ली थी। हालांकि, सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। महुआ 50 साल की हैं। वे पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद हैं। पिनाकी मिश्रा (65) के पिछली शादी से एक बेटा-एक बेटी हैं। मिश्रा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है। वे ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं। पूरी खबर पढ़ें… 8 अप्रैल: बीजेपी ने महुआ-कल्याण के बीच बहस का वीडियो शेयर किया भाजपा आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने 8 अप्रैल को TMC नेताओं के बीच बहस के वीडियो शेयर किए थे। दावा किया था कि कल्याण की जिस महिला से बहस होती नजर आ रही है वो महुआ मोइत्रा हैं। दावा था कि घटना 4 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन के मुख्यालय में हुई थी। X पोस्ट में लिखा था- चुनाव आयोग कैंपस में दो TMC सांसदों के बीच विवाद के तुरंत बाद नाराज सांसद ने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला (Versatile international Lady) पर आरोप लगाना जारी रखा। पूरी खबर पढ़ें… ………………………… कोलकाता गैंगरेप केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कोलकाता गैंगरेप- CCTV फुटेज से पुष्टि हुई: आरोपी छात्रा से जबर्दस्ती करते दिख रहे; SIT मेंबर्स की संख्या 5 से बढ़ाकर 9 की गई कोलकाता की लॉ छात्रा से गैंगरेप मामले में CCTV फुटेज से गैंगरेप की पुष्टि हुई है। कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है। पूरी खबर पढ़ें…