सोनीपत जिले के गोहाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-7 स्थित रविदास छात्रावास के पास एक बैडमिंटन कोच का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित सिहाग के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्टेडियम में बैडमिंटन कोच के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गोहाना के सेक्टर-7 जब शाम के समय कुछ लड़के स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान वॉलीबॉल पीछे चली गई। जब लड़के उसे लेने पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को बेसुध हालत में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवक की पहचान हुई, पिता शुगर मिल में करते हैं काम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान 25 वर्षीय अमित सिहाग के रूप में की। अमित के पिता शुगर मिल में कार्यरत हैं और वहीं पर परिवार के साथ रहते हैं। अमित गोहाना के स्टेडियम में बतौर बैडमिंटन कोच कार्यरत था और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया करते था। शव पर मिले नीले निशान, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर नीले निशान नजर आ रहे हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, मौत के असल कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं से तफ्तीश कर रही है, जिसमें यह भी जांचा जा रहा है कि यह हत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।