आज से खुलेंगे स्कूल, खेल-कूद, डांस और संगीत से मनेगा त्योहार

भास्कर न्यूज | जालंधर राज्य के सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से खुल जाएंगे। पहला दिन स्कूल में त्योहार की तरह मनाया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। त्योहार की तैयारियां करने व बच्चों की पढ़ाई के लिए सहज माहौल बनाने को कहा गया है। छुट्टियों के बाद खुल रहे स्कूलों में विद्यार्थियों के नया अनुभव मिलेगा। विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की ओर से बच्चों के मिलने वाले दोपहर के भोजन यानी मिड डे मील को सेहत को ध्यान में रखते हुए एल्युमिनियम के बर्तनों में खाना पकाने पर रोक लगाई गई है। स्कूलों और केंद्रीकृत रसोइयों में अब एल्युमिनियम के बड़े बर्तन जैसे पतीले, कड़ाही आदि का इस्तेमाल नहीं होगा। इसकी जगह अब नए बर्तन में खाना बनाया जाएगा। वहीं इस महीने के लिए मिड डे मील का मैन्यू भी जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि विशेष दिनों पर गांव के सरपंच और दानी सज्जनों के सहयोग से विद्यार्थियों को स्पेशल खाना, फल और मिठाई भी बच्चों को दी जा सकती है। आज राज्य के पंजाब के सभी स्कूलों में आओ, स्कूल चलिए अभियान के तहत विभिन्न एक्टीविटीज आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए खेल, कहानी-कथन, चित्रकला, हस्तकला जैसी गतिविधियां आयोजित होगी। साथ ही स्कूल के बुलेटिन बोर्ड पर प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक विचार लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए इंटरएक्टिव खेल जैसे ट्रेजर हंट, टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज, रिले रेस, क्विज, डांस और मूवमेंट सेशन रखे जाएंगे। काइंडनेस ट्री के तहत बच्चे अपने दोस्तों के लिए संदेश लिखकर एक कागजी पेड़ पर लगाएंगे। माई समर स्टोरी या ड्रीम बिग थीम पर बच्चे कला, कहानी, गीत, नाटक और संगीत के जरिए रचनात्मकता दिखाएंगे। वे एक-दूसरे के लिए वेलकम कार्ड बनाएंगे। हर बच्चा एक पेपर बैलून पर अपने साल का लक्ष्य लिखेगा, जिसे आवर होप्स एंड गोल्स शीर्षक के साथ बुलेटिन बोर्ड पर लगाया जाएगा। कक्षा के नियमों और मूल्यों पर पोस्टर भी बनाए जाएंगे। वहीं मेमोरी वॉल पर बच्चे छुट्टियों की यादें और नए सत्र की उम्मीदें लिखेंगे। समर मेमोरी शेयरिंग सर्कल में वे छुट्टियों के अनुभव साझा करेंगे। फोटो बूथ में वे और शिक्षक मिलकर तस्वीरें भी खिंचवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *