गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के 5 दिनों के बाद बंबीहा गैंग के गोपी घनश्यामपुरिया का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में गोपी ने जहां मां की हत्या पर दुख जाहिर किया है, वहीं नए इल्जाम भी लगा दिए हैं कि जग्गू की मां भी फिरौती मांगने का काम करती थी। इतना ही नहीं, गोपी ने सरेआम एक बार फिर जग्गू को धमकी दी है कि अगर उसने किसी के परिवार पर अटैक करवाया तो उसके सभी रिश्तेदारों की तस्वीरें सबके सामने आ चुकी हैं। गोपी ने इस दौरान सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया कि जग्गू ने फेम के लिए उसे मरवाया। अगर सिद्धू जिंदा होता तो पंजाब को उसका फायदा होना था। हालांकि, दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। गोपी की इस ऑडियो से एक बार फिर पंजाब में बड़े गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है। गोपी की ये ऑडियो 8 मिनट 16 सेकेंड की है। जिसमें उसकी आवाज बार-बार बदलती भी है। आशंका यही जताई जा रही है कि इस ऑडियो को अलग-अलग रिकॉर्ड किया गया है और इसे बाद में एडिट किया गया है। जानें क्या-क्या कहा गोपी घनश्यामपुरिया ने जानें क्या है मामला पंजाब के बटाला में बीते बुधवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और मां हरजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली। बंबीहा गैंग ने बताया कि उनका टारगेट करणवीर था, लेकिन जग्गू की मांग गलती से मारी गई। जब जग्गू की मां के मारे जाने की खबर फैली तो सभी ने इसका विरोध किया। अंत में बंबीहा गैंग ने स्पष्ट किया कि उसकी मां कभी टारगेट नहीं था, उनकी मौत गलती से हुई और वे इसकी माफी मांगते हैं। जग्गू का बंबीहा गैंग को संदेश जग्गू भगवानपुरिया के नाम से शेयर की गई पोस्ट में कहा गया कि बीती रात हमारे भाई करन और हमारी माता की हत्या कर दी गई। ये घटना बहुत गलत थी। हमारी जो भी दुश्मनी है, वो एक दूसरे के साथ है, ना कि किसी के परिवार के साथ। मां बाप सब के आम लोगों की तरह होते हैं। कोई जो मर्जी कहे, मगर किसी के मां बाप का कोई कसूर नहीं होता। मां बाप चाहे दुश्मन के हों या हमारे खुद के। हमने आज तक जितने भी कत्ल किए, वह हमारे जैसे लोग थे। मारा गया कोई भी व्यक्ति आम व्यक्ति नहीं था। मगर परिवारों को टारगेट करना, हर जगह से गलत है। इन्हीं बदमाशों ने कुछ समय पहले एक 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी। हमारे भाइयों की आगे भी कत्ल हुए हैं, मगर किसी का बदला लेने के लिए हमने किसी भी दुश्मन का परिवार नहीं टारगेट किया। मगर आज वो समय नहीं है कि मैं किसी को धमकी दूं, क्योंकि आज मेरी मां और मेरे भाई की मौत हुई है। मेरी मां ने मेरे लिए बहुत तंगी देखी है, उसका कर्ज मैं कभी नहीं चुका सकता। आज मैं अपने बाप को भी याद कर रहा हूं, मेरी आंखों में पानी है। पोस्ट के आखिर में लिखा गया- अब हमें कोई गलत न कहे, क्योंकि अब हद पार हो चुकी है। मिस यू मॉम। बढ़ने लगा गैंगवार का खतरा जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार का खतरा और बढ़ गया है। इस वारदात को प्रतिशोध की कार्रवाई माना जा रहा है, जिससे अपराधी गिरोहों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। बंबीहा और जग्गू गैंग एक-दूसरे पर हमले की फिराक में हैं। सोशल मीडिया पर धमकियों और बदले की चेतावनियों का सिलसिला जारी है।