पंजाब के जालंधर में भार्गव कैंप के पास परिवार पर आधार दर्जन हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ये वारदात सोमवार को देर रात हुआ। जख्मियों में परमजीत कुमार, उसके पिता कृष्ण लाल और भाई सुरजीत कुमार जख्मी हुआ है। परिवार द्वारा मामले की जानकारी तुरंत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई। परमजीत कुमार की पत्नी ज्योति ने पुलिस पर पिछली बार भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि अगर पुलिस द्वारा पिछली बार कार्रवाई की गई होती, तो आज परिवार पर हमला नहीं होता। भार्गव कैंप ग्राउंस से पीड़ित भागा तो घर के बाहर घेरकर किया हमला भार्गव कैंप की रहने वाली ज्योति ने कहा- उनके पति सोमवार को रात बाजार से घर लौट रहे थे। जब पति परमजीत कुमार भार्गव कैंप ग्राउंड के पास पहुंचे तो कार्तिक कंग और उसके चाचा सोनू द्वारा उन्हें घेर लिया गया। परमजीत उस वक्त अपने दोस्त के साथ थे। हमलावरों को देखकर परमजीत वहां से भागा और अपने घर की ओर बढ़ने लगा। आरोपियों ने परमजीत को उसके घर के सामने पकड़ लिया और तेज धार हथियारों से हमला शुरू कर दिया। बचाव में आए परमजीत के पिता और भाई को भी आरोपियों ने तेजधार हथियारों से मारना शुरू कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद परिवार द्वारा तीनों अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेटी से छेड़छाड़ करता था, कार्तिक विरोध में हमला किया ज्योति ने कहा- उनकी बेटी छोटी है, कार्तिक बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया था। जब परिवार ने बेटी को वापस बुला लिया तो कार्तिक ने धमकियां देनी शुरू कर दी थी और कहा कि अगर परमजीत अपनी बेटी को उसके साथ नहीं भेजता तो वह पूरे परिवार को मार देगा। ज्योति ने आरोप लगाया है कि कार्तिक और उसके परिवार के साथ पहले भी राजीनामा हो चुका है, मगर फिर भी उसने दोबारा से हमला कर दिया। वहीं, इस मामले में थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।