बिजली कर्मचारियों ने मांगे न माने जाने पर जताया रोष, सौंपा मांग पत्र, 9 को देशव्यापी हड़ताल होगी

भास्कर न्यूज | लुधियाना । पंजाब में बिजली कर्मचारियों ने सरकार और पावरकॉम/ट्रांसको प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यभर में एक्सईएन कार्यालयों को मांग पत्र सौंपे। लुधियाना के सुंदर नगर डिवीजन में यह मांग पत्र अतिरिक्त एसडीओ इंजीनियर जगतार सिंह की उपस्थिति में सौंपा गया। आंदोलन का नेतृत्व जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन, पीएसईबी एंप्लॉइज फेडरेशन (एटक), टीएसयू और एमएसयू के नेताओं ने किया। नेताओं ने बताया कि 2 जून को बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मांगों को स्वीकृति दी गई थी, लेकिन अभी तक संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। विरोध स्वरूप वर्क टू रूल आंदोलन शुरू कर दिया गया है, जो मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। नेताओं ने चेताया कि अगर सरकार और निगम प्रबंधन ने जल्द हल नहीं निकाला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रबंधन की होगी। पेंशनर नेता केवल सिंह और धर्मिंदर कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को देशभर में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, चार लेबर कोड, बिजली कंपनियों के निजीकरण, संशोधन बिल 2025 की वापसी और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल की जाएगी। इसमें पंजाब के बिजली कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉइज एंड इंजीनियर्स के संयुक्त आह्वान पर की जा रही है। इस मौके पर जगीर सिंह, इंज. राजीव कुमार, गुरप्रीत सिंह, करतार सिंह, दीपक कुमार, नरिंदर सिंह, रामदास, शिव कुमार, कमलजीत सिंह, कमलदीप सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *