मंत्री अनिरुद्ध ने NHAI अधिकारियों के आरोप तथ्यहीन बताए:बोले- बिल्डिंग गिरने का मामला मुद्दा न बने, इसलिए कवर अप करने को झूठे आरोप लगाए

हिमाचल प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को तथ्यहीन बताया। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों द्वारा लगाए आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी है। कई घरों को खतरा पैदा हो गया। एनएचएआई अधिकारी जानते हैं कि यह बड़ा मुद्दा बनेगा। इसे कवर-अप करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए। उन्होंने न अभद्र भाषा का प्रयोग किया और न ही मारपीट की। अनिरुद्ध सिंह ने कहा, एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही से हिमाचल में लोगों के घर टूट रहे हैं। खेतों में मलबा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को हिमाचल आकर ऐसे अधिकारियों के कारनामे देखने चाहिए, दिल्ली में बैठकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। मंत्री ने कहा, एफआईआर का मतलब यह नहीं कि वह दोषी है। उन्होंने कहा, जिन एनएचएआई अधिकारियों ने उनके खिलाफ FIR कराई है, उनके खिलाफ भी प्रभावित लोगों ने ढली थाना में एफआईआर करा रखी है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा, NHAI के अधिकारी पूरे देश में सबसे भ्रष्ट है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *