हरियाणा के फरीदाबाद में अरावली में बसे गांव अनंगपुर में अवैध निर्माणों की तोड़-फोड़ करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इसमें जेसीबी के शीशे टूट गए। वहीं, जेसीबी के ड्राइवर को चोटें आईं। इसके बाद मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को शिकायत दी। उनकी शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को ग्रामीण जमा हुए और उन्होंने काम बंद करवा दिया। मकान तोड़ने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी
सूरजकुंड थाना पुलिस को मिली शिकायत में डयूटी मजिस्ट्रेट हितेश ने बताया कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग अरावली में अवैध निर्माण तोड़ रहा है। वह वन विभाग की टीम के साथ गांव अनंगपुर में कांत एनक्लेव की साइड में बने अवैध निमार्ण को तोड़ने के लिए पहुंचे थे। यहां पर जयवीर, राजकुमार, राजबीर ने अवैध निमार्ण बनाए हुए है। जब उनकी टीम ने वहां पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही को शुरू किया तो ,राजबीर ने अपने मकान से सामान निकालने की बात कही । उन्होंने राजबीर की बात को स्वीकार कर लिया और सामान निकालने की परमिशन दे दी। जिसके बाद मकान की चारदीवारी को तोड़ने का काम किया जाने लगा। लोगों की भीड़ ने पत्थर फेंके इसी दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और इन लोगों की सह पर आए लोगों ने पुलिस और तोड़-फोड़ करने वाले कर्मचारियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। देखते ही देखते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चार दीवारी को तोड़ रही जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंके गए। जिसमें चालक को चोट आई और मशीन के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस ने किया लाठी चार्ज मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को बढ़ता देख लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस कर्मचारियों ने हल्के बल का इस्तेमाल करते हुए लोगों को वहां से खदेड़ दिया। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तोड़-फोड़ की कार्रवाही को पूरा किया गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला सूरजकुंड थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों नवीन, राजबीर, राजीव को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया है कि जयवीर, राजकुमार, राजबीर के कहने पर उन्होंने पत्थरबाजी की थी। पुलिस ने इन तीन लोग जयवीर, राजकुमार, राजबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 6 हजार से अधिक अवैध निमार्ण टूटेंगे वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अरावली पर्वत श्रृंखला में 6 हजार अवैध निमार्ण को चिन्हित किया गया है। इन निमार्ण में मकान से लेकर फार्म हाउस तक शामिल है। अरावली पर्वत श्रृंखला में आनंगपुर, आंखिर, लकड़पुर और मेवला महाराजपुर गांव में सबसे अधिक अवैध निर्माण किए गए हैं। करीब 20 दिन की कार्रवाही में अभी तक 80 से ज्यादा बड़े फार्म हाउस और इमारतों को तोड़ा जा चुका है। विभाग को जुलाई के अंत तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है।