गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर की न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में सीवर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। पिछले दो महीनों से यह समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सफाईकर्मी आते तो हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कई लोग समस्या से जूझ रहे मनोज यादव, जितेश, राजेश, राहुल, सविता, प्रमोद सेन, गजराज और सनी सहित कई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। वार्डवासियों ने 24 मई 2025 को SARAL पोर्टल पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी। नियम के अनुसार तीन कार्य दिवसों के भीतर इस समस्या का समाधान होना था। उच्चाधिकारियों से दो मांगें शिकायतकर्ता सविता ने विभाग को मेल और मोबाइल के माध्यम से भी संपर्क किया। स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उच्चाधिकारियों से दो मांगें की हैं। पहली, सीवर जाम की समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाए। दूसरी, लापरवाह अधिकारियों और सफाई कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए।