हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम नेशनल सेमीफाइनल में पहुंची:भुज में मध्य प्रदेश को हराया; कोच विवेक बोले- मेहनत और अनुशासन से मिली जीत

गुजरात के भुज शहर में 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित 54वीं एचएफआई सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने हरियाणा टीम को इस सफलता पर बधाई दी है। टीम के कोच विवेक खरकिया ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया। हरियाणा टीम की कोचिंग टीम में राजू नाथूवास (मुख्य कोच), अंजु बलजोत और सुदेश कालुवाला (सहायक कोच) शामिल रहीं, जबकि टीम की कप्तानी सोनिया लितानी ने निभाई। चैंपियनशिप का आयोजन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है। अनुशासन, मेहनत व एकजुटता से तय किया सफर
हरियाणा टीम की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। कोच विवेक खरकिया ने कहा कि टीम ने जिस अनुशासन, मेहनत और एकजुटता के साथ अब तक का सफर तय किया है, वहीं आगे भी जीत की कुंजी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की हैंडबॉल टीम अपनी खेल प्रतिभा के दम पर लगातार लगातार देश के लिए पदक जीतने का काम कर रही है। हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम की उपलब्धि पर हैंडबाल कोच नरेश बलोदा, परवीन दनोदा, विजय कोटियां, डॉ. आकाश परमार व सुमित कोटियां सहित अन्य ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *