गुरुग्राम में बिहार के HAM नेता का हत्यारोपी गिरफ्तार:मर्डर के बाद गंगा किनारे दबाया शव; फरारी काटने आया, 25 हजार का इनामी

गुरुग्राम जिले में मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के एक मोस्टवांटेड को गिरफ्तार किया है। उस पर बिहार पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उसने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता राकेश साह उर्फ विकास को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे गंगा के रेत में दबा दिया था। वारदात को अंजाम देकर वह गुरुग्राम आ गया और यहां सेक्टर 37 डी में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। क्राइम ब्रांच इंचार्ज ललित कुमार को सूचना मिली थी कि गांव पाथरेड़ी में डकैती, रंगदारी, फिरौती और अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाला एक 25 हजार का इंटरस्टेट इनामी बदमाश फरारी काट रहा है। उन्होंने एक टीम का गठन कर बताए गए मकान में छापा मारा। वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव कुमार निवासी गांव फूल मालिक, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई। बिहार में कई आपराधिक केस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो उस पर रंगदारी, मारपीट करने, शांति भंग करने के कई केस बिहार में दर्ज हैं। 20 दिन पहले उसने एक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के कार्यकर्ता को मार कर गंगा के किनारे दबा दिया था। पांच दिन पहले ही गुरुग्राम आया क्राइम ब्रांच प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि आरोपी थाना साहबपुर कमल, जिला बेगूसराय, बिहार के नेता का अपहरण, हत्या समेत कई अपराधों में वांछित था और आरोपी की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस द्वारा 25 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी पुलिस से छिपने के लिए गुरुग्राम आया था, परन्तु गुरुग्राम में आते ही आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बेगूसराय पुलिस को सूचना भिजवाई पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाना साहबपुर, जिला बेगूसराय, बिहार को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले किया जा रहा है। 11 के खिलाफ FIR HAM नेता राकेश के पिता इंद्रदेव साह ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी। जिसमें डब्ल्यू यादव, उसकी पत्नी सीता देवी, मां रानी देवी के अलावा रोशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव, टीकर यादव, रॉबिन यादव, परशुराम कुमार, सतीश यादव और गौरव कुमार को आरोपी बनाया है। अब गौरव को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *