हरियाणा में घर के अंदर मिली ASI की लाश:ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप लगे थे, तनाव के कारण 15 दिनों से अकेले थे; 10 साल पहले हुए थे डिमोट

हरियाणा के सोनीपत की पुलिस लाइन में बुधवार सुबह एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान ASI सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो झज्जर के रहने वाले थे और पिछले 15 दिनों से छुट्‌टी पर चल रहे थे। सुबह के वक्त पड़ोस में ही रहने वाले एक दूसरे कर्मचारी ने जब कमरे के अंदर सुनील को बेसुध देखा तो उसने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, इन दिनों सुनील के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही को लेकर विभागीय जांच चल रही थी, जिस कारण वह काफी तनाव में थे। इतना ही नहीं करीब दस साल पहले सिपाही से इन्हें ASI बनाया गया था लेकिन फिर कुछ ही दिनों बाद डिमोट करते हुए दोबारा सिपाही बना दिया गया। हालांकि कुछ सालों बाद इन्हें फिर से प्रमोशन मिला था। परिवार में बेटा-पत्नी और बेटी, सभी अलग रहते थे
सुनील कुमार का परिवार झज्जर का रहने वाला है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटा हाल ही में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ है और मधुबन में ट्रेनिंग कर रहा है। वहीं बेटी गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रही है। परिवार के सदस्य फिलहाल उनके साथ नहीं रहते थे। उनकी पत्नी बेटी के साथ ही गुरुग्राम में रह रही थी। घटना की सूचना के बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत
पड़ोस के क्वार्टर में रहने वाले एक जवान ने सुबह 6:45 बजे सुनील को अचेत अवस्था में देखा। तुरंत साथी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सोनीपत सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। अभी आत्महत्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। फाइलें गायब होने पर जांच बैठी थी
जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान कुछ फाइलें गायब हो जाने के बाद सुनील पर इन्क्वायरी बैठा दी गई थी। उसी के चलते वह 15 दिन की छुट्टी पर चले गए थे। हालांकि इस विभागीय कार्रवाई के बाद से वह काफी तनाव में चल रहे थे। पिछले करीब 15 दिन से वो ड्यूटी पर नहीं आए थे और अकेले ही पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 9 में रह रहे थे। FSL टीम ने सबूत जुटाए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही फोरेंसिक टीम (FSL) को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *