हरियाणा में ग्रुप-D की 7596 पोस्टों का रिजल्ट जारी:जनरल की कटऑफ 74 रही, HSSC की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं परिणाम

हरियाणा में बुधवार देर रात को ग्रुप डी की भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया। रात 10.10 बजे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन (HSSC) हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप D के 7596 पदों के परिणाम आज आयोग द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने आपको यह सफलता दिलाई है। अभ्यर्थी HSSC की वेबसाइट http://hssc.gov.in/result पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार सामान्य वर्ग की कटऑफ सबसे ज्यादा 74 रही। EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और BC-B वर्ग की कटऑफ 73 रही। वहीं BC-A वर्ग के लिए कट-ऑफ 71.76 रही। अन्य पिछड़ा वर्गों की बात करें तो OSC (अन्य सामाजिक श्रेणी) की कटऑफ 68.27 और DSC (वंचित सामाजिक श्रेणी) की कटऑफ 66.83 अंक रही। HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह​​​​​​​ की पोस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *