अबोहर पुलिस की सीआईए टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइक बरामद की गई है। सीआईए इंचार्ज देवेंद्र सिंह के मुताबिक, कल शाम को एसआई अमरीक सिंह आलमगढ़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक गुरुद्वारा साहिब के पास चोरी की बाइक के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। आरोपियों में ईदगाह बस्ती के कुलदीप सिंह, कश्यप कालोनी के विक्की और आलमगढ़ निवासी बबलू शामिल हैं। दबिश के दौरान बबलू दीवार फांदकर भागने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने ये बाइक अबोहर और श्रीगंगानगर से चुराई थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) और 317(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिससे अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।