ऑटो वालों ने स्टैंड टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ आरा नगर निगम के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में सैकड़ों ऑटो चालक मौजूद थे। ऑटो चालकों ने एमपी बाग से रमना के तरफ जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जिससे आने जाने में लोगों को काफी परेशानी होने लगी। ऑटो वालों ने निगम पर जबरन वसूली करने का भी आरोप लगाया है। ऑटो चालकों ने मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए । हड़ताल में तीन हजार से ज्यादा ऑटो वाले सड़क पर उतरे है। ऑटो चालक बजरंगी प्रसाद ने बताया कि हम लोग 15 रुपया देंगे। लेकिन अब निगम ने 30 रुपए कर दिया है। अगर कोई ऑटो वाला नहीं देता है, तो ऑटो वालों के साथ ठीकेदारों मार पीट भी करते है। ऑटो चालक ने कहा कि हमें ऑटो स्टैंड चाहिए। जितना भी रोड पर ठेला लग रहा है। वो सभी ठेला हट जाएगा। तभी हमलोग जाम हटाएंगे नहीं तो यह जाम लगा रहेगा। हर रूट में टैक्स लग रहा अमित कुमार यादव ने बताया कि पहले 15 रुपया चुंगी लगता था। अब बुधवार से 30 रुपया कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में पहले 40 रुपए लगते थे। लेकिन अब 60 रुपए लग रहा है। रोड का टैक्स हमलोग देते है। लेकिन नगर निगम ठेला वालो पर नजर नहीं देता है। हम लोग पांच मिनट ऑटो खड़ा करते है। पांच मिनट में सवारी चढ़ाना है और उतारना है। हर रूट में टैक्स लिया जा रहा है। जो एक जगह लगना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि यहां एक भी ऑटो स्टैंड नहीं है। लेकिन चुंगी ऑटो स्टैंड के नाम पर ली जाती है। ऑटो वाले जो पैसे देते हैं तो ऑटो स्टैंड के नाम पर देते है। लेकिन यहां ऑटो स्टैंड के नाम पर सड़क है। सड़क के किनारे ऑटो खड़ा कर दो, तो नगर निगम और जिला प्रशासन को इसपर विचार करना चाहिए। ऑटो वालों के लिए ऑटो स्टैंड बने। लेकिन यहां तो निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से बस वसूली की जाती है। कार्यकर्ता ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।