गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में सोसाइटी वालों की एंट्री बैन:गेट पर नोटिस चिपकाया; लेडी बाउंसर बोली- मुझे बदतमीजी के लिए मजबूर न करो

गुरुग्राम के मशहूर एंबियंस मॉल में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। यहां तक कि इसको लेकर उनके नाम का नोटिस तक मॉल के गेट पर चिपका दिया गया। यह मामला मॉल प्रबंधन और उससे सटी लैगून सोसाइटी से जुड़ा हुआ है। इस लिस्ट में पहले सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) प्रेजिडेंट की वाइफ का भी नाम था, जिसे बाद में हटा दिया गया। दरअसल, इन लोगों का कहना था कि मॉल प्रबंधन ने गलत तरीके से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। जिससे सोसाइटी के गेट पर जाम लग रहा है। गुस्साए सोसाइटी के लोगों ने रविवार को यूटर्न ही बंद कर दिया। इसके बाद मॉल के बाउंसर वहां आ गए। उन्होंने यूटर्न रोकने के लिए लगाई जंजीर उठा ली। इसका 59 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाउंसर सोसाइटी की महिला को कह रही है कि मुझे बदतमीजी के लिए मजबूर मत करो। लोगों ने मॉल की लेडी बाउंसरों पर हाथापाई करने के भी आरोप लगाए। वहीं, मॉल प्रबंधन ने खुद को प्राइवेट प्रॉपर्टी बताते हुए तर्क दिया कि सड़क का उपयोग सभी के लिए है। किसी को भी इसे अवरुद्ध करने का अधिकार नहीं है। सड़क का रखरखाव एंबियंस मॉल करता है। इस पर किसी भी व्यक्ति या सोसाइटी का अधिकार नहीं है। सोसाइटी के लोगों-बाउंसरों के विवाद के PHOTOS मॉल के गेट पर लगे नोटिस की कॉपी देखें… मॉल की कार्रवाई के बाद सोसाइटी के लोगों ने क्या कहा… सोसाइटी के लोगों के आरोप पर मॉल प्रबंधन ने क्या कहा… मॉल के ऑर्डर पर लीगल एक्सपर्ट ने क्या कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *