जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को दो बेटियों के जन्म देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि दो लड़की को जन्म देने पर वे लोग उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके बाद पहले दोनों लड़की के भरण पोषण के लिए उसके मायके वालों से दो लाख रुपए की मांग की गई। नहीं देने पर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इतना नहीं बल्कि उसने अपने बेटे को भी पत्नी से तलाक दिलाने का दबाव बनाया। वहीं पीडिता अपने दो छोटी-छोटी बच्ची के साथ गुरुवार को एसपी विश्वजीत दयाल के जनता दरबार में पहुंची। पीड़िता की पहचान हरला महथा टोला गांव निवासी दिलीप दास की पत्नी करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है। मारपीट और मायके वालों से पैसे मांगने का लगाया आरोप करिश्मा ने एसपी को बताया कि शादी के बाद उसने दो बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसकी सास अरुणा देवी, ससुर गोविंद दास, देवर रतन दास, ननद सहित अन्य ससुराल वाले लोगों द्वारा पहले उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और दोनों बेटी की भरण पोषण के लिए मायके वालों से दो लाख रुपए मांगने को मजबूर करने का आरोप लगाया। जब रुपए नहीं मिले तो मारपीट कर बुधवार को उसे घर से बाहर निकाल दिया। वहीं पीड़ित महिला गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंची। जहां पूरे मामले की जानकारी एसपी को देते हुए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। कार्रवाई का दिया आदेश एसपी विश्वजीत दयाल ने भी पीड़िता की बातों को सुना और फोन कर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।