जमुई में चाची-भतीजे की शादी के बाद एक बच्चे की मां ने अपने से 5 साल छोटे बॉयफ्रेंड से मंदिर में शादी की है। बताया जा रहा है दोनों के बीच 5 साल से अफेयर चल रहा था। इस कपल का वीडियो सामने आया है। वीडियो 26 जून 2025 का है। हालांकि, 2 जुलाई यानी बुधवार को शादी का वीडियो सामने आया है। मामला खैरा थाना क्षेत्र का है। बॉयफ्रेंड का नाम भरत है, जो लखीसराय के गोपालपुर का रहने वाला है। वहीं, प्रेमिका अंजलि पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर के रहने वाली है। दोनों नानी घर (जमुई के खैरा थाना क्षेत्र) में आए थे। इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। महिला ने बताया कि ‘मेरा बच्चा प्रेमी का ही है।’ पढ़िए भरत और अंजलि की पूरी प्रेम कहानी… शिव मंदिर में हुई थी पहली मुलाकात साल 2020 में 21 साल की अंजलि नानी के घर रहने आई थी। इस दौरान 16 साल का भरत भी अपने नानी घर आया था। अंजली गांव के शिव मंदिर में रोजाना पूजा करने जाती थी। एक दिन भरत भी मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो अंजली को देखा। इसके बाद वो भी रोजाना पूजा करने आने लगा। फिर दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। 6 महीने घर से निकलने नहीं दिया गया भरत और अंजलि की मुलाकात के बाद 6 महीने तक दोनों घंटों फोन पर बात करते थे। फोन पर बता करने की खबर अंजली के नाना-नानी को मिली तो उन्होंने फोन छीन लिया। फिर अंजली के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। माता-पिता नानी के घर आए और अंजलि को अपने साथ सीतारामपुर ले गए। यहां 6 महीने तक अंजलि को घर से बाहर नहीं निकलने दिया था। 2021 में अंजलि की हुई शादी अंजलि के अफेयर से परेशान उसके माता-पिता ने साल 2021 में शादी कर दी। शादी के एक साल बाद अंजलि साल 2022 में अपने नानी घर सभी से मिलने आई थी। इस दौरान भरत से चोरी-छिपे मुलाकात की और अपना नंबर एक्सचेंज किया। दोनों के बीच फिर से फोन पर बातें शुरू हो गई। हालांकि, अंजलि अपने ससुराल सीतारामपुर लौट गई थी। शराब के नशे में मारपीट करता था पहला पति अंजलि ने बताया कि ‘मेरा पहला पति अक्सर शराब के नशे में रहता था। वो मेरे साथ मारपीट करता था। ससुराल वालों को भरत के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। ‘ ‘मुझे लगता था कि एक न एक दिन सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, वो नहीं सुधरा।’ ‘इन सब कारण से मैं बहुत दुखी रहती थी। भरत मुझसे मिलने सीतारामपुर भी आया करता था।’ 2023 में अंजलि ने बेटे को दिया जन्म अंजलि ने बताया कि ‘भरत से मेरी मुलाकात लगातार हो रही थी। इस बीच साल 2023 में एक बेटे को जन्म दिया। 2025 में भरत 21 साल का हो गया तो उसने मुझसे शादी करने की बात कही।’ ‘मैंने भी अपने पति से परेशान होकर उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मैं 20 जून को जमुई आई। 5 दिनों तक एक किराए के मकान में बेटे के साथ रही।’ ’26 जून को भरत पहले मुझे कोर्ट ले गया। वहां कोर्ट मैरिज की। इसके बाद शिव मंदिर पहुंचे और भगवान को साक्षी मानकर शादी की।’ पहले पति ने मांगा तलाक अंजलि के पहले पति सीतारामपुर में ही वेल्डिंग का काम करता है। अंजलि की दूसरी शादी की सूचना मिली तो उसने बात भी की। उसने अंजलि से तलाक देने के लिए कहा है। वहीं, महिला के मायके पक्ष के लोगों ने अपनी बेटी के लापता होने को लेकर सीतारामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ——————————————— ये भी पढ़ें चाची-भतीजे की शादी, पति बोला-नीले ड्रम में भर देती:खाने में जहर देकर मार देती तो क्या करता; इससे अच्छा मैंने कहा- जाओ जी लो जिंदगी जमुई में हुई चाची-भतीजे की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। भतीजे सचिन के साथ शादी के बाद चाची आयुषी ने अपनी बेटी को पहले पति विशाल को सौंप दिया है। विशाल दुबे ने अपनी बेटी की परवरिश के लिए नौकरी छोड़ दी है। बेटी का लालन-पालन सही तरीके से हो पाए, इसलिए वो अब चाय की दुकान पर काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें